New TVS Raider 125 ग्राहकों को बना रही दीवाना, इतनी कीमत में लाये घर

New TVS Raider 125 : भारत में स्पोर्ट बाइक को पसंद करने वाले ग्राहकों की कमी नहीं हैं। इसीलिए कंपनी कई गाड़ियां इस सेगमेंट में लाती हैं। ऐसी ही एक बाइक हैं New TVS Raider 125 जिसे फ़िलहाल ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।

New TVS Raider 125 में इन ग्राहकों को काफी शानदार लुक और दमदार फीचर्स का सपोर्ट काफी कम कीमतों में ही मिल जाता हैं जिसके चलते अभी इस बाइक की मार्केट में काफी डिमांड हैं। बाइक की आपको क्या कीमतें पड़ने वाली हैं साथ ही इसमें आपको कैसे फीचर्स मिल जाते है इसकी पूरी डिटेल्स हमने आपको विस्तार से बताई हुई हैं।

New TVS Raider 125 इंजन परफॉरमेंस

सबसे पहले बात करें इसमें मिलने वाले इंजन की तो इस बाइक में हमे एक 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिल जाता हैं जो की बाइक को 11 Ps की शानदार पावर और 13 Nm का जोरदार टॉर्क देता हैं। इस पॉवरट्रेन के साथ इस बाइक में राइडर को कही पावर की कमी मेहसूस नहीं होती हैं। बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें हमे 67kmpl तक का शानदर माइलेज भी मिल जाता हैं।

New TVS Raider 125
बाइक New TVS Raider 125
इंजन 124.7cc
पावर 11 Ps
टॉर्क 13 Nm
माइलेज 67kmpl
कीमतें 84,000 रूपए

New TVS Raider 125 नए फीचर्स

इस बाइक को हाल ही में काफी ज्यादा अपडेट भी कर दिया गया है जिसके बाद इसमें हमे फुल डिजिटल कंसोल का सपोर्ट देखने मिल रहा हैं जिसमें राइडर को स्मार्टफोन कनेक्ट का ऑप्शन भी मिलता हैं। इसके जरिया राइडर अपने लाइव लोकेशन, कॉल, मैसेज और म्यूजिक कण्ट्रोल आदि की जानकारी भी कंसोल में देख सकते हैं। बाइक में हमे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलाय व्हील, एलईडी हेडलाइट और डीआरएल देखने मिल जाते है।

New TVS Raider 125 की कीमतें

भारत के बाजार में इस शानदार New TVS Raider 125 बाइक की कीमतों की बात करें तो यह आपको 84,000 रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से देखने के लिए मिल जाती है। बाइक में हमे 4 कलर ऑप्शन येलो, रेड, ब्लैक और ग्रे मिल जाते हैं जो की काफी ज्यादा आकर्षक लोक इस बाइक को देते हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने मिल जाता है।

यह भी पढ़े –